Tuesday, December 15, 2020

REAL HOROSCOPE OF YOGI ADITYANATH


 योगी आदित्यनाथ की वास्तविक कुंडली   योगी आदित्यनाथ की जो कुंडली आमतौर पर प्रकाशित होती है वे सभी ग़लत हैं ! आपको वास्तविक कुंडली और जन्म विवरण दिया जा रहा है !   जन्मा तारीख - 29 दिसंबर 1971 समय 20:00 स्थान पौरी गढ़वाल     विनषोत्तरी दशा - बृहस्पति मे राहु 24 अक्तूबर 2019 तक ! बृहस्पति में में राहु में शनि - 03 फ़रवरी 2018 से 22 जून 2018 तक    !

Tuesday, November 24, 2020

चेहरे का वास्तु :-


 चेहरे का वास्तु :-

यदि आपका सब कुछ सही चल रहा है तो बिल्कुल नया प्रयोग मत करिए ! अर्थात आप प्रसन्न हैं संपन्न हैं तो चेहरे का वास्तु मत बदलिए ! कुछ लोग जो आकर्षक चेहरे व्यक्तित्व के धनी हैं वे अचानक सफेद दाढ़ी रख लेते हैं और महीने या 40 दिन बाद नयी नयी समस्यायें आने लगती हैं ! यदि समस्यायें आने लगें तो ऐसे मे पहले जैसी स्थिति मे आ जाइए ! 9559867886

Wednesday, November 18, 2020

भारत के एक बहुत बड़े उद्योगपति की बीमारी


 भारत के एक बहुत बड़े उद्योगपति की कुण्डली जिनकी बीमारी को फेक न्यूज़ बताया जा रहा है ! पर कुण्डली ठीक इसके उलट बता रही है ! सितारे साफ-साफ बड़ी बीमारी की तरफ संकेत दे रहे हैं ! बृहस्पति की महादशा है और अभी शुरुआत ही है ! वक्री बृहस्पति 6ठे भाव का स्वामी होकर आय भाव मे वक्री है ! बृहस्पति मंगल और वक्री शनि से दृष्ट है ! बीमारी खतरनाक और गंभीर है ये बात अलग है कि पैसे के बल पर इलाज हो जाये बाकी रामजी की इच्छा ! 9559867886

Tuesday, March 24, 2020

क्या आपकी कुंडली बता सकती है कि आप करोना से पीड़ित हैं या नहीं


केतु :- केतु महामारीबुखार और इंफेक्शन या संक्रमण का कारक होता है ! केतु किसी बीमारी को बढ़ाने का कारक होता है ! केतु सूक्ष्म जीवों,रोगाणुओं,तथा उनसे संबंधित अध्ययन का कारक होता है ! केतु का बृहस्पति के साथ होना बहुत ही दुखदायी और निराशाजनक है क्योंकि क्योंकि बृहस्पति विषाणुओं को फैलता है जबकि केतु बढ़ाता है ! जबकि राहु किसी कुंडली में वाइरस या विषाणुओं का कारक होता है ! इस गुरु चंडाल योग में बृहस्पति बहुत पीड़ित हो जाता है ! यदि बृहस्पति पीड़ित ना हो तो बीमारी भाग जाएगी परंतु यहाँ तो बृहस्पति ही पीड़ित है !
यदि व्यक्ति की कुंडली में केतु बृहस्पति जोकि धनु राशि में है वह व्यक्ति की कुंडली के बारहवें या छठें भाव में है तो व्यक्ति के COVID-19 से पीड़ित होने की थोड़ी संभावना शुरू हो जाती है ! पर मात्र थोड़ी सी ही ! यदि व्यक्ति का लग्न का स्वामी बृहस्पति हो और वह छठे,बारहवें या लग्न सप्तम भावों में हो तो भी संभावना बढ़ जाती है !
सूर्य :- सूर्य जीवनद्ड़ाईी ग्रह है ! यदि सूर्य कुंडली मे कमज़ोर होगा तो व्यक्ति इन विषाणुओं या विरूसेज़ से लड़ नहीं पाएगा !
शुक्र :- शुक्र प्रतिरोधी क्षमता का कारक ग्रह है ! यदि व्यक्ति का शुक्र अस्त है तो भी समस्यायें बढ़ सकती हैं ! तो व्यक्ति का केतु,शुक्र और सूर्य यदि पीड़ित या कमज़ोर है और उनकी केतु शुक्र राहु और सूर्य की दशा चल रही हो इस महामारी के प्रक्रोप में पड़ने की संभावना बढ़ जाती है !
वैसे भारत में 25 मार्च से और 13 अप्रैल के बाद राहत की उम्मीद है और बड़े नुकसान की संभावना कम है !
9125000013

Thursday, September 12, 2019

भाजपा के चार नेता और उनका भविष्य तथा दशमांश (D10) कुण्डली) से भविष्यवाणी !

भाजपा के चार नेता और उनका भविष्य तथा दशमांश (D10) कुण्डली) से भविष्यवाणी !

1.नरेंद्र मोदी - चारों कुण्डलोयों में स्थायी राजयोग के मामले में श्रेष्ठतम कुंडली ! नीच के भाग्येश चंद्र की विंशोत्तरी दशा के बाद लग्न स्थित लग्नेश/षष्टेश मंगल की विंशोत्तरी दशा दिसंबर 2020 से उन्हें स्थायित्व के साथ-साथ कुछ चुनौतियाँ भी देगा !
दशमांश के चंद्र का नक्षत्र स्वामी अच्छे राजयोग में !
2.अमित शाह -दशमस्थ राहु हमेशा ही राजनीति में नहीं लाता जैसा कि आम भ्रांति है ! पर अमित शाह का दशम राहु उन्हें राजनीति में लाने के साथ-साथ अच्छे बुरे सब दिन भी दिखाये ! अक्टूबर 2020 के बाद राहु में नीच के अष्टमेश मंगल की दशा पुनः उनके लिये चुनौती का समय लाएगा ! जैसा कि पहले भी भविष्यवाणी किया हूं कि उनकी कुंडली के राजयोग टुकड़े-टुकड़े में है मोदी की तरह स्थाई नहीं ! हां चंद्र का नक्षत्र स्वामी शुक्र लग्न का स्वमी होकर सातवें से लग्न को देख रहा है !
3.योगी आदित्यनाथ- 24 अक्टूबर 2019 से महंत योगी आदित्यनाथ सप्तमेश और अष्टमेश शनि की दशा में जो 11 वें भाव में उच्च के लग्नेश के साथ बैठा है बहुत ही बड़ी साज़िशों और संघर्षों के बाद अच्छी दशा में आ जायेंगे ! ध्यान रहे कि 11 वें भाव का यह शनि चंद्र पंचम भाव स्थित गुरु बुध से संबंध बनाए हुये हैं ! दशमांश की बात करें तो चंद्र के नक्षत्र स्वामी अपने ही नक्षत्र रोहिणी में उच्च का वर्गोत्तम है !
4.नितिन गडकरी- बृहस्पति में शुक्र और शुक्र में बृहस्पति आम तौर पर संघर्ष पूर्ण दशा होती है ! अगस्त 2020 के बाद बृहस्पति में दशमेश सूर्य की महत्वपूर्ण दशा में आ जायेंगे ! जून 2021 में गडकरी एक संघर्ष या झगड़े की दशा में आ जाएंगे ! यही वह समय होगा जब उन्हें बहुत सोच समझ कर चलें चलनी होगी ! दशमांश के चंद्र के का नक्षत्र स्वामी शुक्र भले ही नीच का पर 11 वीन भाव मे बैठा है और बृहस्पति से दृष्ट है ! ऊपर के तीन नेताओं में से लिसी एक से उनकी जबरदस्त ठनेगी !
व्यवहारिक पक्ष यह है कि मोदी शाह भाजपा के वर्तमान के सबसे बड़े नेता हैं तो गडकरी संघ के चहेते और योगी को वर्तमान में संघ में वही स्थान प्राप्त है जो। कभी राजनाथ को प्राप्त था !

Facility of personalised Vastu visits available for India and abroad !

#सुशीलकुमारसिंह(#ज्योतिषी एवं #वास्तुशास्त्री - #Astrosushil #टाइम्स_ऑफ_इंडिया एवं #अमर_उजाला पैनल के #एक्सपर्ट) #ज्योतिषसदन जे.बी पुरम मोदहा दक्षिण #फैज़ाबाद #अयोध्या में #रोज़ शाम 06:30 से 09:30, दूसरे तथा चौथे #शनिवार तथा प्रत्येक #रविवार को 10:00 से 2:30 तक ! www.astrosushil.com
#Whatsapp -9125000013,Phone - 9125000031   

Friday, December 28, 2018

मोदी या राहुल – वर्ष 2019 किसके लिए अच्छा साबित होगा


यह लेख टाइम्स ऑफ इंडिया की वैबसाइट Astrospeak.com के हिन्दी और अङ्ग्रेज़ी दोनों एडिटीओन्स में पहले ही छाप चुकी है !
सबसे पहले तो यहाँ यह उल्लेख करना उचित होगा कि दोनों नेताओं कि कुंडलियाँ बहुत प्रामाणिक नहीं हैं, पर मैंने जिन कुंडलियों का प्रयोग किया है वे ही वरिष्ठ ज्योतिषियों द्वारा संभल-संभल कर प्रयोग की जा रही हैं। राहुल गांधी के जन्म समय का विवरण अस्पताल से मिला है परंतु ऐसा कई बार पाया गया है कि नेता अपनी वास्तविक कुंडली छुपा लेते हैं। पर सीमित संसाधनों में हम इन दोनों कुंडलियों को आधार मानकर 2019 के लिए भविष्यवाणी कर रहे हैं।
राहुल गांधी

राहुल गांधी बहुत दिनों बाद अच्छी दशा में आते दिख रहे हैं। सप्तमेश और मार्केश मंगल की दशा की आखिरी अंतर्दशा चंद्र सितंबर 2018 से 2019 के अप्रैल मध्य तक चलेगी। क्योंकि चंद्र दष्मेश होकर कई राजयोगों मे रहते हुये मंगल सूर्य युति से दृष्ट है। सितंबर 2018 से ही राहुल गांधी की कुंडली मे बहुत सुधार आया है। काँग्रेस ने इस बीच 4 बड़े राज्यों में बीजेपी को हरा कर विजय प्राप्त की अप्रैल मध्य 2019 से राहुल गाँधी पंचम भावस्थ राहु की महादशा में आ जाएंगे। पांचवां भाव राजनीतिज्ञ के लिए बहुत ही अच्छा होता है। राहु स्वयं राहु के नक्षत्र तथा शनि की राशि में है। राहु का डिस्पोजिटर स्वयं शनि है। कुल मिलाकर दशा ठीक है। यह राहु लगनस्थ वक्री बृहस्पति द्वारा दृष्ट भी है। इसलिए वे आने वाले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। कम से कम विपक्ष के अन्य नेताओं पर बहुत भारी पड़ेंगे। वे स्वयं प्रधानमंत्री बन पाएंगे या नहीं यह कहना तभी संभव है जब गठबंधनों का निर्धारण हो जाए और चुनावों की घोषणा हो जाए । क्योंकि मेदिनी ज्योतिष में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही इस सम्बन्ध में भविष्यवाणी की जाती है।
नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी इस समय नीच के परन्तु प्रभावी राजयोगों में शामिल चंद्र की महादशा में चल रहे हैं। यह आश्चर्य की बात नहीं क्योंकि इसी महादशा में वे प्रधान मंत्री बने थे। परन्तु तब राजयोगकारी बृहस्पति की अंतर्दशा थी। शनि नवम, लक्ष्मी, भाग्य भाव को देख रहा था। परन्तु इस समय सप्तमेश और द्वादशेश परन्तु दशम भाव स्थित शुक्र के अंतर में चल रहा है। मतलब 2014 के चुनावों में चंद्र - गुरु की दशा थी। 2019 में मोदी जी चंद्र में शुक्र की दशा में चल रहे हैं। इस बीच 21 फरवरी से 13 अप्रैल उनके लिए परीक्षा की घड़ी होगी। मोदी जी का गोचर का शनि सामुदायिक अष्टक वर्ग में 31 विंदु में है। गोचर का बृहस्पति 30 विंदु पाये है जो ठीक है। क्योंकि शुक्र दशम भाव में चतुर्थेश होकर बैठा है इसलिए उनके दुबारा प्रधानमंत्री की संभावनाएँ क्षीण नहीं हुयी हैं । पर अबकी बार गृह उतने मजबूत नहीं हैं जितना 2014 में थे।



तो राहुल गांधी जी और मोदी में कौन प्रधानमंत्री बनेगा अभी यह बताना कठिन है। ज्योतिष में हमेशा तीसरे की भी संभावना रहती है। हाँ इतना जरूर है कि राहुल गांधी जी की कुंडली फिलहाल मजबूत है और आगे रहेगी होगी। बिना चुनावों की घोषणा हुये और गठबंधनों के आकार लिए प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह बताना बिलकुल ही गलत है ।




New Year Forecast: - Modi or Rahul – Whose stars are stronger in 2019


Article is already published in TIMES OF India‘s Astrospeak.com. The same is being reproduced here.
Before making a forecast on both esteemed politicians I would to like make it clear that generally, I have found that the horoscope of politicians are not much trustworthy. But the horoscopes I am going to use for Mr Narendra Modi and Mr Rahul Gandhi is being used by senior astrologers cautiously. Rahul Gandhi’s birth details are said to be found from the hospital he was born. But this is found many times that big shots of politics deliberately distribute different birth details to different astrologers. Don’t know why. But I am trying to make yearly forecast initially for two top politicians of India for the year 2019.
Rahul Gandhi seems to enter in a comparatively very better phase. He is in the effect of Vinshottaree Dasha of Mars and in the sub or antardasha of Moon. Since Moon is involved in stronger Rajyogas as tenth lord being aspected by Sun-Mars combination.moon is the last vinshottaree dasha of Mars mahadasha will be operating till mid of the April 2019. Congress has won all the three states. From mid of the April 2019 Rahul Gandhi will be in the effect of Rahu vinshottaree dasha . Rahu placed in the fifth house is considered better for the politicians since fifth house is considered for political posts/offices. Rahu is placed in its own constellation and in the sign of Saturn.

Dispositor of the Rahu is Saturn itself. Rahu is aspected by Retrograde Jupiter. Over all his Rahu dasha is favourable for him. He seems performing well in the forthcoming general elections at least he will be performing far better than other opposition parties in the possible “gathbandhan”. This is very tough to forecast whether he will become P.M in next government since nothing could be predicted once the election is declared and the possible coalition takes the shape. Because in mundane astrology predictions about Premiership are possible once the elections are declared. Elections can be declared some early also
Narendra Modi is in the effect of the debilitated moon dasha phase. This is not a surprising fact because he became Prime Minister in the same moon vinshottaree mahadasha phase. Though moon is debilitated but is involved in greater Rajyogas. That is why he achieved the highest office of India.but in 2014 he was in the effect of Jupiter antardasha of Moon vinshottaree mahadasha.at that time phase Saturn was transiting over ninth, Lakshmi sthan , house of destiny and also house of political achievements.

But right now Modi ji is in the effect of seventh , twelfth lord venus placed in the tenth house. This means he was in the effect of Moon – Jupiter and now and in 2019 he is in the effect of Moon-Venus. The time phase between 21st February and 13th april will be litmus test for him. In transit Saturn is transiting in the 31 saamudaayik ashtak varga and the transiting Jupiter is over 30 points.

Since Venus is placed in the tenth house being fourth lord so chances of his being Prime minister is not deemed but off course his planets are not as stronger as those were in 2014. so who will be the next Prime Minister Modi or Rahul as of now this cannot be forecasted. And there are always chances of a third man also. But this can be admitted that his horoscope is still stronger and Rahul Gandhi has just entered in a better astrological phase and from mid April the planets will be stronger. So forecasting about the next P.M will be possible once the elections are declared.

Jyotish Sadan Ayodhya 9125000013

REAL HOROSCOPE OF YOGI ADITYANATH

  योगी आदित्यनाथ की वास्तविक कुंडली   योगी आदित्यनाथ की जो कुंडली आमतौर पर प्रकाशित होती है वे सभी ग़लत हैं ! आपको वास्तविक कुंडली और जन्म व...